समय के साथ बदलाव लाने से ही मिलती है सफलता : राजू
समय के साथ बदलाव लाने से ही मिलती है सफलता : राजू
प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाणपत्र पड़वा. शनिवार को हिंडाल्को कठौतिया कोल माइंस परिसर में टेलरिंग प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. माइंस के राजू सिंह ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा सजग व संवेदनशीलता के साथ काम करती है. कंपनी के सीएसआर टीम ने महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार जोड़ने व आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है, जो सराहनीय है. श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी अपने हुनर का उपयोग व्यवसाय बढ़ाने के लिए करें. जिससे घर के आय में वृद्धि हो और घरेलू महिलाएं स्वावलंबी बनें. अपने उत्पाद को बेहतर बनाने का काम करें, ताकि बाजार में डिमांड हो व कीमत मिले. किसी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए. कंपनी सीएसआर के तहत घरेलू महिलाओं को छह माह का टेलरिंग का प्रशिक्षण दे रही है. मौके पर अश्विनी कुमार, माइंस मैनेजर निशीकांत, राकेश सिंह,अमरेंद्र सिंह,आरआर शुक्ला, जयंत शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, गौतम सिन्हा, सुहानी कुमारी, रेणु देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
