लातेहार के एसआइ याकिन अंसारी बने ओवरऑल चैंपियन
तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को सफल समापन हुआ.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को सफल समापन हुआ।. पलामू रेंज के अंतर्गत पलामू, लातेहार और गढ़वा जिलों के पुलिसकर्मियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान फॉरेंसिक साइंस, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, साइबर विश्लेषण, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी, डॉग स्क्वायड आदि विषयों पर केस आधारित प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. समापन समारोह में डीआइजी नौशाद आलम और एसपी रीष्मा रमेशन ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये. डीआइजी और एसपी ने दी सराहना डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि इस प्रकार की तकनीकी प्रतियोगिताएं आधुनिक पुलिसिंग की रीढ़ हैं. इससे पुलिसकर्मियों का कौशल विकसित होता है और टीम भावना को भी बल मिलता है. एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि इस मीट के माध्यम से पुलिसकर्मियों को अपने ज्ञान और विश्लेषणात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।. प्रमुख विजेता व श्रेणियों में स्थान प्राप्त करने वाले ओवरऑल चैंपियन प्रथम: एसआइ मोहम्मद याकिन अंसारी (लातेहार) द्वितीय: इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार (शहर थाना) फॉरेंसिक साइंस (लिखित परीक्षा): प्रथम – मोहम्मद याकिन अंसारी द्वितीय – आशीष कुमार जायसवाल (गढ़वा) तृतीय – भागीरथ पासवान (लातेहार) मेडिको लीगल (ओरल टेस्ट): प्रथम – प्रमोद कुमार सिंह (लातेहार) द्वितीय – मुकेश यादव (गढ़वा) तृतीय – मोहम्मद याकिन अंसारी (लातेहार) लिफ्टिंग, पैकिंग व अग्रसारण: प्रथम – भागीरथ पासवान द्वितीय – मोहम्मद याकिन अंसारी तृतीय – संतोष कुमार वन क्राइम इन्वेस्टिगेशन व लास रूल: प्रथम – संतोष कुमार (पलामू) द्वितीय – ज्योति लाल रजवार तृतीय – विकास कुमार (लातेहार) व मुकेश यादव (गढ़वा) – संयुक्त फिंगरप्रिंट (प्रैक्टिकल व ओरल): प्रथम – संतोष कुमार वन (पलामू) द्वितीय – मोहम्मद याकिन अंसारी तृतीय – ज्योति लाल रजवार व प्रमोद कुमार सिन्हा (संयुक्त) फोटोग्राफी प्रथम – ज्योति लाल रजवार द्वितीय – याकिन अंसारी तृतीय – संतोष कुमार दास ऑब्जर्वेशन टेस्ट: प्रथम – एएसआइ अशोक कुमार डे (लातेहार) द्वितीय – उत्तम कुमार यादव व हरिनारायण विश्वकर्मा (संयुक्त) तृतीय – शैलेंद्र सिंह व अविनाश मिंज (संयुक्त) पुलिस पोर्ट्रेट: प्रथम – उत्तम कुमार यादव द्वितीय – अशोक कुमार डे तृतीय – शैलेन्द्र सिंह कंप्यूटर अवेयरनेस: प्रथम – गोपाल कुमार शर्मा द्वितीय – प्रिया रंजन तृतीय – अभिजीत कुमार राज डॉग स्क्वायड टेस्ट: प्रथम – जयंत कुमार एक्सप्लोसिव डिटेक्शन: प्रथम – राजेश कुमार पांडेय द्वितीय – राणा कुमार सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
