श्रीरामचरित मानस पाठ महायज्ञ 28 से

श्रीरामचरित मानस पाठ महायज्ञ 28 से

By Akarsh Aniket | October 26, 2025 8:23 PM

मेदिनीनगर. शहर के साहित्य समाज चौक स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ के 73 वें अधिवेशन का आयोजन किया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष भरत सिंह व सचिव मनीष भीवानिया ने बताया कि महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 28 अक्टूबर से महायज्ञ शुरू होगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह में पूजा अर्चना के बाद 10 बजे महायज्ञ का उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद पाठकर्ता व्यास पंडित प्रेम कुमार मिश्रा के नेतृत्व में श्रीरामचरित मानस का पाठ शुरू होगा. शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक उच्च कोटी के विद्वानों द्वारा श्रीसीताराम की कथा का रसपान कराया जायेगा. वृंदावन से मानस कोकिला ज्ञानती तिवारी, वाराणसी से जगतगुरु श्याम नारायणचार्य का सारगर्भित प्रवचन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है