सरना झंडा विरासत व आस्था का प्रतीक है : डॉ मेहता
अद्दी कुड़ुख सरना समाज ने प्रखंड के डबरा पंचायत के नावाडीह गांव के तेनार (गेंठा) स्थित सरना स्थल पर सरना झंडा स्थापना सह प्रार्थना सभा आयोजित किया गया.
नीलांबर -पीतांबरपुर. अद्दी कुड़ुख सरना समाज ने प्रखंड के डबरा पंचायत के नावाडीह गांव के तेनार (गेंठा) स्थित सरना स्थल पर सरना झंडा स्थापना सह प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. इससे पूर्व ढोल-नगाड़ों, मांदर की मधुर धुनों व पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता का स्वागत किया गया. विधायक डॉ मेहता ने कहा कि यह आयोजन पौराणिक रूप से जुड़ा हुआ है. स्थापित गया सरना झंडा हमारी विरासत के साथ ही साथ आस्था का प्रतीक है. यह प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान की भावना को भी सशक्त रूप में प्रकट करता है. डॉ मेहता ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि अपनी विरासत को बचायें और इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरना धर्म की यह पवित्र ऊर्जा हम सबके जीवन को शुभता, समृद्धि और सद्भाव से भर दे. उन्होंने सरना स्थल की चहारदीवारी, चापाकल लगाने व पेवर ब्लॉक लगाये जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके विकास के लिए समिति को 15 हजार का सहयोग किया जा रहा है. मौके पर प्रधान गिरवर उरांव, अध्यक्ष महेन्द्र उरांव, सचिव सुरेंद्र उरांव, कोषाध्यक्ष अमरेश उरांव, पाहन देवराज उरांव, पाहन बनवारी उरांव, पाहन उर्मिला उरांव, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, समाजसेवी कमेश यादव, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा (सोनू वर्मा) सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
