एफएसओ ने होटलों का किया औचक निरीक्षण, रोहन चाउ फैक्ट्री का निबंधन रद्द

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी (एफएसओ) लव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को कई होटलों और खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया.

By VIKASH NATH | September 11, 2025 9:39 PM

आरएन फूड प्वाइंट पर लगा दो हजार का जुर्माना

मेदिनीनगर. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी (एफएसओ) लव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को कई होटलों और खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बाइपास रोड स्थित रोहन चाउ फैक्ट्री, आरएन फूड प्वाइंट एंड रेस्ट हाउस, लकी भोजनालय, राज बिरियानी समेत अन्य प्रतिष्ठानों की स्वच्छता और गुणवत्ता की जांच की गयी. रोहन चाउ फैक्ट्री में साफ-सफाई की गंभीर कमी और खाद्य संरक्षा अधिनियम के उल्लंघन के कारण उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया तथा उत्पादन बंद करने का निर्देश दिया गया. आरएन फूड प्वाइंट में साफ-सफाई और रख-रखाव में कमी पाये जाने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और पनीर का नमूना जांच के लिए भेजा गया. लकी भोजनालय और राज बिरियानी को सुधार लाने का निर्देश दिया गया. श्री गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बाजार में उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, स्वच्छता का मूल्यांकन करना और मिलावट पर रोक लगाना है. यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है