परिणाम जारी नहीं होने से हो रही परेशानी
वाइजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने विश्वविद्यालय में दिया धरना, कहा
वाइजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने विश्वविद्यालय में दिया धरना, कहा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में हो रही देरी को लेकर वाइजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन (वाइजेके) के छात्रों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि स्नातकोत्तर सत्र 2022–24 का परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई और बीएड नामांकन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. धरना स्थल पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू एसके पांडेय और परीक्षा नियंत्रक अजीत कुमार पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि अधिकारियों ने त्योहारों की छुट्टियों को परिणाम में देरी का कारण बताया, लेकिन छात्रों ने इसे लापरवाही करार दिया. छात्र नेता श्रवण सिंह ने कहा कि परिणाम में देरी से छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं और उनका भविष्य अधर में लटका है. जिला सचिव मोहित साहू ने कहा कि बीएड की काउंसलिंग अंतिम चरण में है, लेकिन परिणाम न आने से छात्र नामांकन नहीं करा पा रहे हैं. जिला उपाध्यक्ष कृष्णा यादव ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है. धरने में नवीन, रंजीत, आयुष, ओमप्रकाश, अनिकेत समेत कई छात्र शामिल हुए. छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द परिणाम जारी नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. वे विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि उनका शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
