पौधरोपण से ही प्रदूषण में आयेगी कमी : डॉ कौशल

पिपरा प्रखंड के चपरवार रिद्धि-सिद्धि प्लांट और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

By DEEPAK | June 13, 2025 10:56 PM

मेदिनीनगर. पिपरा प्रखंड के चपरवार रिद्धि-सिद्धि प्लांट और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस मौके पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने कन्या पूजन एवं पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ किया. मौके पर डॉ कौशल ने बताया थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम, चंदन, अमरूद, कटहल, कदम, महोगनी व गोल्ड मोहर इत्यादि के पौधे रिद्धि-सिद्धि प्लांट और कस्तूरबा विद्यालय परिसर में लगाये. कार्यक्रम का समापन वृक्षों पर रक्षाबंधन कर किया गया. डॉ कौशल ने लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलायी. कहा कि भीषण गर्मी, बढ़ती प्रदूषण, जल संकट और जलवायु परिवर्तन को रोकना है, तो सरकार को जितनी भी उद्योग है सभी उद्योगों के चिमनियों व वाहनों के साइलेंसर को क्रमशः वाष्प चिमनी व वाष्प साइलेंसर बनाने की व्यवस्था करना होगा. उन्होनें कहा कि जनसंख्या विस्फोट के कारण आवश्यकता के लिए जितनी भी गाड़ियां बढ़ रही हैं उतने पौधा नहीं लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाने से नहीं, प्रदूषण पैदा करने वाले यंत्र को भी रोकना होगा. उन्होनें सभी लोगों से अपने धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी. संचालन सहायक वार्डेन अनिता कुमारी ने किया. मौके पर प्रमोद सिंह, सोनू सिंह, शिक्षिका संध्या कुमारी, सावित्री कुमारी, अनुपमा शर्मा, मोनिका धान, छात्रा शांति कुमारी, निशा कुमारी, माली उत्तम ठाकुर, सत्या सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है