नेटवर्क कंपनी पर ठगी के मामले पुलिस ने शुरू की जांच

नेटवर्क कंपनी पर ठगी के मामले पुलिस ने शुरू की जांच

By Akarsh Aniket | November 7, 2025 9:26 PM

मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र से नेटवर्क कंपनी पर ठगी का आरोप महिलाओं ने लगाया है. इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के बाद पूरे मामले में चैनपुर थाना को जांच कर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले पलामू के इलाके में रोजगार देने एवं इससे जुड़े लोगों को अनाज एवं राशन देने के नाम पर नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत हुई थी. कंपनी से जुड़ने वाले सदस्यों को 350 देना था, 350 रुपये के एवज में सदस्य को दो से 10 किलो चावल दिया जायेगा. कंपनी द्वारा ठगी के मामले में पीड़ितों ने डीसी को आवेदन दिया था. डीसी ने पूरे मामले में एसपी को पत्र भेजा. जानकारी के अनुसार एसपी ने पूरे मामले में चैनपुर थाना प्रभारी को जांच कर एफआइआर करने का निर्देश दिया है. जिस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर ठगी का आरोप लगा है. पलामू के अलावा कई अन्य जिलों में सक्रिय है. चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी अनिल विद्यार्थी ने बताया कि आवेदन मिला है. इस पर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है