दिनेश गोप के इलाज के लिए नये सिरे से मांगी गयी इजाजत
प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव का इलाज के लिए नये सिरे से इजाजत मांगी गयी है.
मेदिनीनगर. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव का इलाज के लिए नये सिरे से इजाजत मांगी गयी है. दिनेश गोप पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. हाथ की बीमारी का इलाज दिल्ली एम्स में करवाना चाहता है. इस संबंध में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के कारा अधीक्षक भागीरथ कारजी ने बताया कि जिस समय दिनेश गोप को दिल्ली एम्स से इलाज कराने का परमिशन दिया गया था. उस समय देवघर एम्स में उस इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा कि बाद में जानकारी मिली है कि जिस बीमारी का इलाज किया जाना है. उसके डॉक्टर देवघर एम्स में भी उपलब्ध हैं. इस संबंध में जब वेरिफिकेशन किया गया, तो पता चला कि जिस बीमारी का उसका इलाज किया जाना है. उसका इलाज देवघर एम्स में नहीं हो सकता है. ऐसी स्थिति में दिनेश गोप को इलाज करने के लिए नये सिरे से इजाजत मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि इसके इलाज के लिए संबंधित जिले के कोर्ट व डीसी का भी परमिशन होना जरूरी है. इन सभी के परमिशन मिलने के बाद ही उसका इलाज दूसरे जगह करवाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार से परमिशन मिलने के बाद ही उसका इलाज करवाया जायेगा. जानकारी के अनुसार 24 मई को दिनेश गोप ने दिल्ली एम्स में इलाज के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लिया था. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप सितंबर 2024 में पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. हाथ में दिक्कत के बाद दिनेश गोप को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था. बाद में उसे इलाज के लिए एम्स भेजा जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
