बच्चों की देशभक्ति गीतों ने लोगों का मन मोहा
डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल कौवाखोह पिरौजी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया.
हरिहरगंज. डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल कौवाखोह पिरौजी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. विद्यालय के डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार ने विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पूर्व विधायक श्री मेहता ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय परिवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नाट्य प्रस्तुति से माहौल को देशभक्ति रंग में रंग दिया. कार्यक्रम में विक्रांत सिंह, डॉ. समीर राज, शिक्षक बिंदेश्वरी राम, रामजी मेहता, मोहन मिश्रा, भीम कुमार, सूरज यादव, अखिलेश मेहता, प्रमोद रवि, पप्पू , पंकज, सिराज, विमलेश, अमिताभ, पूनम, मंजू , मंजू , नीतू , लक्ष्मी, रूपा, ज्योति, सुमन, कंचन, रेखा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
