मुख्यालय स्थित पाटन मध्य विद्यालय बदहाल

पाटन प्रखंड मुख्यालय स्थित पाटन मध्य विद्यालय बदहाली का शिकार है.

By ANUJ SINGH | August 18, 2025 9:00 PM

पाटन. पाटन प्रखंड मुख्यालय स्थित पाटन मध्य विद्यालय बदहाली का शिकार है. भवन की कमी के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठकर पठन-पाठन करना पड़ता है. विद्यालय का किचेन शेड पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जो कभी भी धराशायी हो सकता है. इसके बावजूद विद्यालय में जोखिम उठाकर मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. विद्यालय परिसर में जलजमाव की समस्या बनी रहती है, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को आने-जाने में परेशानी होती है. विद्यालय में कुल 10 कमरे हैं, जिनमें से एक कक्ष में प्रयोगशाला संचालित होती है और शेष नौ कमरों में शिक्षण कार्य. लेकिन 643 विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से बच्चों को बरामदे पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. विद्यालय में कुल 14 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें छह सहायक अध्यापक और एक आरसीटी लैब के लिए पदस्थापित हैं. खेल शिक्षक की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है. वर्गवार विद्यार्थियों की संख्या : वर्ग 1 : 23 वर्ग 2 : 48 वर्ग 3 : 44 वर्ग 4 : 63 वर्ग 5 : 62 वर्ग 6 : 113 वर्र् 8 : 162

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है