पांकी विधायक ने परिवार के साथ किया महापर्व

पांकी विधायक ने परिवार के साथ किया महापर्व

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 8:56 PM

पांकी. नीलांबर- पीतांबरपुर स्थित मौर्या फार्म हाउस में पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता व उनकी पत्नी किरण मेहता ने छठ महापर्व के नहाय खाय के साथ शुरू किया. जल अर्पण करने के बाद सात्विक भोजन किया. विधायक ने डॉ मेहता ने कहा कि आस्था से जुड़ा छठ महापर्व है. क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि के लिए कामना करते है. विधानसभा क्षेत्र के सभी छठव्रतियों के घरों तक पूजन सामग्री पहुंचाया जा रहा है, ताकि पर्व मनाने में किसी को परेशानी न हो. महंगाई के इस दौर में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसका ख्याल रखा जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. विधायक व उनकी पत्नी ने भगवान भास्कर व छठी मैया की आराधना कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया.उन्होंने बताया कि रविवार को उपवास रखेंगे और शाम को खरना अनुष्ठान किया जायेगा. यह महापर्व लोक आस्था व श्रद्धा का प्रतिक है. मां छठी मइयां सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य व समृद्धि प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है