जन जागरूकता से ही नशा मुक्त बनेगा पलामू : डीसी

पलामू डीसी समीरा एस ने जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक में नशा मुक्ति को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की

By DEEPAK | June 11, 2025 10:58 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू डीसी समीरा एस ने जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक में नशा मुक्ति को लेकर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान समिति से जुड़े पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि पलामू को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. आम नागरिकों को नशा सेवन के खिलाफ जागरूक करना अनिवार्य है. इसके लिए समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाना चाहिए. बैठक में नशे कि गिरफ्त में आये युवाओं, किशोरों व बच्चों को नशापान से दूर रखने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों के आसपास नशीले पदार्थ की बिक्री नहीं हो, इसकी सतत निगरानी करने की जरूरत है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. नशा पीड़ित व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखने और उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की जरूरत बताया. डीसी ने ड्रग इंस्पेक्टर व एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि प्रतिबंधित सिरप की बिक्री न हो, इसके लिए मेडिकल स्टोर पर छापामारी करें. एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि एनकोड की मोनेटरिंग दिल्ली से होती है. ऐसी स्थिति में सभी संबंधित विभाग अपना एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें. एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग पोस्ता की खेती पर रोक लगाने की दिशा में कार्रवाई कर रही है. पोस्ता की खेती को नष्ट किया जा रहा है और इस धंधे से जुड़े लोगों को चिह्नित कर विधि- सम्मत कार्रवाई कर रही है. सीओ व थाना प्रभारी को समन्वय बनाकर काम करने का सुझाव दिया. बैठक में नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है