पलामू के बच्चों ने स्केटिंग प्रतियोगिता में छह गोल्ड, 13 सिल्वर व दो कांस्य पदक जीते
पलामू के बच्चों ने स्केटिंग प्रतियोगिता में छह गोल्ड, 13 सिल्वर व दो कांस्य पदक जीते
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर रांची के खेलगांव में आयोजित 15वें झारखंड रोलर स्केटिंग एंड स्केटिंग बोर्ड प्रतियोगिता में पलामू के 27 बच्चों ने अपना नामांकन रोलर स्केटिंग ऑफ झारखंड में कराया था. जिसमें छह बच्चों ने गोल्ड, 13 ने सिल्वर व दो ने कांस्य पदक जीते. सभी विजेता बच्चे व बच्चियों को राष्ट्रीय स्तर पर मद्रास होने वाले प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. इसमें 200 मीटर में आस्था कुमारी गोल्ड, शिवम कुमार सिल्वर, अद्वैत रंजन सिल्वर, कुमार अक्षत सिल्वर, स्मिता कुमार गुप्ता सिल्वर, आराध्या अग्रवाल सिल्वर, लक्ष्य कुमार सिल्वर, अवनूर कौर सिल्वर, 500 मीटर के सभी आयु वर्ग में वेद पांडेय गोल्ड, सेजल मेहता गोल्ड, हार्ड गायकवाड गोल्ड, अवनूर कौर गोल्ड, आन्या कौशल सिल्वर, स्मिता गुप्ता सिल्वर, आराध्या अग्रवाल सिल्वर, सिद्धार्थ कुमार सिल्वर, 1000 मीटर स्केटिंग में शिवम कुमार गोल्ड, हर्ष राज कास्य पदक व अगम्य रंजन सिल्वर जीत दर्ज कर जिला का नाम रौशन किया. खेलगांव में आयोजित प्रतियोगिता में 37 जिलों के हर वर्ग व उम्र के बच्चे व बच्चियों ने स्केटिंग प्रतियोगिता प्रदर्शन कर उपस्थिति दर्ज करायी थी. जिसमें पलामू के बच्चों ने स्केटिंग में बेहतर किया. इस सफलता पर पलामू डिस्ट्रिक रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव राजन सहाय, कोषाध्यक्ष आशीष सोनी सहित सभी सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
