Palamu News: पलामू के महुआखला-पचघारा जंगल से मिला नरकंकाल, 17 दिनों से लापता था युवक

Palamu News: पलामू के महुआखला-पचघारा जंगल से एक नरकंकाल मिला है. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक 17 दिन से लापता था.

By Mithilesh Jha | May 27, 2024 1:30 PM

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में जंगल से एक नरकंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि नरकंकाल 17 दिन से लापता युवक का है. जंगल में शव के पास मिले कपड़ा, चप्पल और हाथ में बंधे धागे से परिजनों ने उसकी पहचान की है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Palamu News: महुआखाला-पचघारा के जंगल से मिला कंकाल

बताया जा रहा है कि विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह ओपी क्षेत्र के महुआखाला-पचघारा के जंगल से युवक का नरकंकाल बरामद हुआ है. कंकाल की पहचान छिपादोहर गांव के चंद्रशेखर मिश्रा उर्फ डब्लू मिश्रा के पुत्र राकेश मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा के रूप में हुई है.

कपड़े, चप्पल व हाथ में बंधे धागे से परिजनों ने की मृतक की पहचान

कपड़े, चप्पल और हाथ में बंधे धागे को देखकर मोनू के परिजनों ने उसकी पहचान की है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि मोनू पिछले 17 दिनों से लापता था. इस संबध में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था.

10 मई से ही लापता था मोनू, पुलिस ने गंभीरता से नहीं की तलाश

परिजनों का कहना है कि मोनू 10 मई 2024 से ही लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके बच्चे की तलाश में उदासीनता बरती. गंभीरता से उसकी तलाश नहीं की. आज उसका नरकंकाल मिला है. पुलिस की इस उदासीनता की वजह से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड: ससुरालवालों ने की हैवानियत की हद पार, मासूम बच्ची के साथ मां को मारकर दफनाया, नरकंकाल बरामद

पलामू में चैनपुर चेक पोस्ट के पास शव के साथ लोगों ने रोड को किया जाम

लापता महिला का नरकंकाल बरामद, बच्चे का पता नहीं

Next Article

Exit mobile version