पलामू में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में कल छतरपुर व हरिहरगंज बंद का आह्वान

गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.

By Mithilesh Jha | January 18, 2024 7:00 PM

पलामू जिले के छतरपुर में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. घटना छतरपुर के जपला रोड में होंडा साई शो रूम के सामने हुई. शो रूम के सामने खड़ी कार में बैठे हरिहरगंज के किराना व्यवसायी शंकर प्रसाद गुप्ता के 28 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार को बाइक से आये तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. शुभम को गोली मारने के बाद अपराधी जपला की ओर भाग गये. शुभम के सीने और पेट में पांच गोलियां लगीं हैं. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गुरुवार (18 जनवरी) को करीब 3:45 बजे हरिहरगंज के किराना व्यवसायी शुभम कुमार गुप्ता अपनी कार (जेएच 01 डीजे 2550) से छतरपुर में तकादा करने आया था. इसी दौरान वह जपला रोड स्थित साई होंडा शो रूम के बाहर सड़क किनारे कार खड़ी करके ड्राइविंग सीट पर बैठा था. इसी दौरान नीले रंग की बाइक से तीन नकाबपोश अपराधी आये और कार से सटाकर बाइक रोकी और तीनों अपराधी पिस्टल निकालकर शुभम को पांच गोलियां दाग दी. इससमें तीन गोली शुभम के सीने में लगी. एक गोली उसकी दाहिनी पसली में और एक गोली कार के बंद शीशे में लगी.


पुलिस को मिले तीन खोखे, एनएच-98 जाम

पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं. पुलिस ने शुभम की कार को जब्त कर लिया है. पुलिस कार को थाने ले गई. छतरपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घनी आबादी के बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इससे स्थानीय व्यवसायी और लोगों में आक्रोश है. साथ ही दहशत का भी माहौल है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस दिन-रात फोर लेन सड़क पर वाहनों से वसूली में लगे रहते हैं. लोगों का कहना है कि पलामू जिले के इस शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आक्रोशित लोगों ने थाना के समीप एनएच-98 को जाम करके गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही कहा है कि मदनपुर के नरेश ठाकुर के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. हाल ही में नरेश ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. उसके हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

Also Read: विवाद में चली गोली से वृद्ध की मौत, भीड़ ने पलामू के तीन युवकों को मार डाला

Next Article

Exit mobile version