मोहम्मदगंज रेल पटरी से नवजात का शव बरामद

मोहम्मदगंज रेल पटरी से नवजात का शव बरामद

By Akarsh Aniket | November 6, 2025 9:38 PM

मोहम्मदगंज. बुधवार की देर शाम मोहम्मदगंज- कोसीआरा स्टेशन के बीच माली रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ी से नवजात बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार उक्त रास्ते से ग्रामीण गुजर रहे थे. तभी डाउन रेल पटरी किनारे झाड़ी में बच्ची का शव देखा. इसके बाद मोहम्मदगंज थाना को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद एसआइ सुरेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसआइ श्री तिवारी ने बताया कि नवजात मृत बच्ची लगभग 10 से 15 दिन की होगी. पुलिस मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है