हर भारतीयों के हृदय में बसा है राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम : अनिल सिंह
हर भारतीयों के हृदय में बसा है राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम : अनिल सिंह
प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में पाटन स्थित लोहिया चौक, पाटन व किशुनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय, किशुनपुर मध्य विद्यालय, पाल्हेकला, बसदह उमवि, काला पहाड़ उमवि, रबदी उमवि, किशनपुर राजकीय मध्य विद्यालय समेत प्रखंड के सभी विद्यालयों में वंदे मातरम कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में लोहिया चौक पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत हमारे देश का गौरव गीत है. आज से 150 वर्ष पूर्व भारतीयों में देश भक्ति की भावना को जागृत करने के उदेश्य से बंकिमचंद्र चटर्जी के द्वारा रचित इस राष्ट्रीय गीत ने पूरे देश में राष्ट्रवाद की भावना को जगा दिया था. आज भी वंदे मातरम गीत की महता हरेक भारतीयों के हृदय में बसी हुई है. मौके पर पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय, प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार सिंह सीआरपी उपेंद्र राम, शेखर सत्यकेतु, ऋषिकांत तिवारी, मिथिलेश उपाध्याय, सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह, रामसुंदर मोची, प्रेमकुमार चौधरी, भारती गुप्ता, किशुनपुर राजकीय मध्य विद्यालय में किशुनपुर की मुखिया सुमन गुप्ता, प्रधानाध्यापक रीना कुमारी, सुशील कुमार, शिवशंकर प्रसाद, कुणाल सोनी, मनीष सिंह, उमाकांत प्रजापति, रोहित सोनी, विजय प्रसाद, सोनू कुमार,दीपक सोनी, बीरेद्र प्रसाद सोनी, ओमप्रकाश पांडेय, प्रदीप सोनी सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व स्कूली बच्चों द्वारा वंदे मातरम गायन प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
