मनरेगा सोशल ऑडिट में 1400 लगा जुर्माना
मनरेगा सोशल ऑडिट में 1400 लगा जुर्माना
मोहम्मदगंज पंचायत मोहम्मदगंज. सामुदायिक भवन में शुक्रवार को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत मोहम्मदगंज प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25 का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इसके तहत पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की गयी.प्रखंड कर्मी मनीष सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मनरेगा का सोशल ऑडिट में टीसीबी, मेडबंधी, आम बागवानी व अन्य लगे पेड़-पौधे की जांच किया गया. धरातल पर 72 योजना में से 11 योजना के अभिलेख में त्रुटि पायी गयी. पंचायत समिति सदस्य ममता देवी ने ग्रामीणों द्वारा चयन किये गये ज्यूरी सदस्य समाज सेवी डॉ पांचू रजवार, कविंद्र कुमार , पूजा देवी ने जांच में 11 योजनाओं का अभिलेख व योजनाओं में त्रुटि पाया. सोशल अॉडिट में 1400 रुपये का जुर्माना लगाया गया. ज्यूरी सदस्यों में वार्ड सदस्य नंदकिशोर मेहता, गीता देवी, पिंकी देवी, मालती देवी सहित अन्य वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर सोशल ऑडिटर दिलीप पाठक, पुष्पा देवी, स्नेहा देवी, सत्यनारायण पासवान, मोहन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
