पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में किताबों की भारी कमी, 50 से अधिक अलमीरा पड़े हैं खाली

Medinirai Medical College : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में किताबों की भारी कमी है. इससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष में किताबें खरीदने के लिए तीन लाख 22 हजार 500 रुपये फंड दिये थे.

By Sameer Oraon | February 25, 2025 2:18 PM

पलामू, शिवेंद्र कुमार : पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के लाइब्रेरी में किताबों की कमी है. फंड के अभाव में कॉलेज के छात्रों के लिए नई किताबों की खरीददारी नहीं हो पा रही है. किताबों की कमी से छात्रों को काफी परेशानियां हो रही हैं. बताते चलें मेडिकल कॉलेज को सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में सात लाख पचास हजार रुपया फंड दिया गया था. वहीं 2023-24 में चार लाख 95 हजार और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में मात्र तीन लाख 22 हजार 500 रुपये का फंड प्राप्त हुआ है. जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में किताबें खरीदने के लिए इससे ज्यादा फंड दिए जाते हैं.

लाइब्रेरी में 50 से अधिक अलमीरा पड़े हैं खाली

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के कर्मियों ने बताया कि मेडिकल की किताबें काफी महंगी होती है. अधिकतर किताबों का मूल्य 500 से लेकर डेढ़ हजार तक होते हैं. जबकि कई किताबों का मूल्य 10 हजार या इससे ज्यादा भी होता है. तीन लाख की राशि में ज्यादा किताबें नहीं खरीदी जा सकती है. जबकि लाइब्रेरी में किताबें रखने के लिए 100 से अधिक अलमीरा रखा हुआ है. जिनमें किताब नहीं रहने के कारण 50 से ज्यादा अलमीरा खाली पड़ा हुआ है. लाइब्रेरी में अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है. पीने का पानी, पंखा, लाइट्स, फर्नीचर और शौचालय की अच्छी व्यवस्था है.

पलामू की खबरें यहां पढ़ें

विधायक और सांसद से किताबों के लिए फंड की मांग

इस संबंध में प्राचार्य डॉ. पीएन महतो ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज 2019 में शुरू हुआ है. वर्तमान में यहां 392 बच्चे अध्यनरत हैं. किताबों की यहां काफी कमी है. लाइब्रेरी में मात्र तीन हजार किताब और 90 जर्नल हैं. यदि विधायक और सांसद के द्वारा अलग से किताब खरीदने के लिए फंड दिया जाता तो काफी अच्छा होता. यहां के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा किताबें उपलब्ध हो पाती. उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ने में यूट्यूब से भी काफी मदद मिलती है. लेकिन किताब का अलग ही महत्व है.

Also Read: JAC Paper Leak Case: गिरिडीह से 6 छात्र पुलिस हिरासत में, एक कर चुका है प्रश्न पत्र बेचकर कमाई