पुलिस लाइन में सामूहिक गायन का आयोजन

पुलिस लाइन में सामूहिक गायन का आयोजन

By Akarsh Aniket | November 7, 2025 9:34 PM

मेदिनीनगर.वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन आयोजित किया गया. इस मौके पर आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने के अवसर पर भारत सरकार व राज्य सरकार ने निर्देश दिया था कि सार्वजनिक स्थल पर वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया जाये. जिसे लेकर मोहित गायन का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि वंदेमातरम गीत बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित पुस्तक आनंद मठ से लिया गया. मौके पर आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, एनडीसी नीरज कुमार, डीइओ सौरभ प्रकाश, शहर के कई गणमान्य समेत कई पदाधिकारी व विभिन्न स्कूल की छात्रों ने भाग लिया. इसी तरह जिले के विभिन्न प्रखंडों, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बंदे मातरम् का सामूहिक गायन आयोजित किया गया. इस आयोजन में स्थानीय बीडीओ, स्कूल की छात्र- छात्राएं, जनप्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों द्वारा भाग लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है