शहीदों की स्मृति में मैराथन दौड़ का आयोजन

शहीदों की स्मृति में मैराथन दौड़ का आयोजन

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 8:59 PM

मेदिनीनगर. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस ने शहीदों के सम्मान व राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया. मैराथन दौड़ की शुरुआत पुलिस लाइन से की गयी, जो छह मुहान तक संपन्न हुई. दौड़ के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. देश की एकता, अखंडता व भाईचारे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. सभी ने एक स्वर में देश की एकता व शांति बनाये रखने का संदेश दिया.मौके पर एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि शहीदों के बलिदान से हमें प्रेरणा लेकर देश की एकता और सद्भाव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए. मौके पर पलामू पुलिस के अधिकारी, जवान व संत मरियम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में पुलिस लाइन के पदाधिकारी, जवान व विद्यालय के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है