जीसीपीए कॉलेज में मनी लौह पुरुष की जयंती

जीसीपीए कॉलेज में मनी लौह पुरुष की जयंती

By Akarsh Aniket | October 31, 2025 8:44 PM

छतरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के सड़मा स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लवभभाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत लोह पुरुष की प्रतिमा पर और दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लवभभाई पटेल एक ऐसे नेता जो अपनी इच्छा शक्ति और राजनीतिक बुद्धि, अपने कौशल के बल पर 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को टूटने से बचाया. उनकी मजबूत नेतृत्व में उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दिलायी गयी. प्रोफेसर राज किशोर लाल ने कहा कि भारत के प्रथम गृह मंत्री श्री पटेल ने पाकिस्तान के पंजाब से दिल्ली भागकर आये शरणार्थियों के लिए राहत कार्य चलाया. उनके विचारों से आज हम सबों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में प्रोफेसर अशोक कुमार अग्रवाल, सुनीता कुजूर, नैंसी गुप्ता, जलेश्वर सुरेंद्र गुप्ता, योगेंद्र विश्वकर्मा, अरविंद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, चंदा कुमारी समेत कई कॉलेजकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है