टाउन हॉल में मनायी गयी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, वित्त मंत्री ने कहा
सरकार केंद्र में रहती तो पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होता
सरकार केंद्र में रहती तो पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होता प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पलामू के प्रभारी विनय सिन्हा दीपू, अनुसूचित जाति अध्यक्ष केदार पासवान, शशिभूषण राय सहित अनेक नेता, कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। सभी ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूछती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, लेकिन यह भूल जाती है कि इंदिरा गांधी जैसी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता वाली नेता ने ही बांग्लादेश का निर्माण कराया और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी. उन्होंने कहा कि यदि आज जैसी स्थितियों में कांग्रेस की सरकार होती, तो पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा बन चुका होता. उन्होंने कहा कि देश केवल हवा बाजी से नहीं, बल्कि नीतियों और संकल्प से चलता है. पुलवामा जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, जब देश का 70 प्रतिशत बजट सुरक्षा पर खर्च होता है. इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया. उन्होंने पलामू के पड़वा प्रखंड के गाड़ीगांव की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अकाल के समय एक गरीब महिला के घर जाकर उसके साथ भोजन किया था. विनय सिन्हा ने कहा कि इंदिरा गांधी का आत्मबल ही उनकी असली ताकत थी. उन्होंने देश को वैश्विक पहचान दिलायी. प्रशांत किशोर ने कहा कि इंदिरा गांधी संघर्ष, साहस और संवेदनशील नेतृत्व की प्रतीक थीं. उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति, 20 सूत्री कार्यक्रम और महिलाओं के सशक्तीकरण जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए. कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रशांत किशोर ने की. इस मौके पर दीनानाथ तिवारी, अरुण सिंह, राजकमल तिवारी, पाटन प्रमुख शोभा देवी, गोरख सिंह, मोहन जायसवाल, पूर्णिमा पाठक, लक्ष्मी तिवारी, ललित सिंह, यशवंत पासवान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
