इंडिया ब्लॉक के छात्र संगठनों ने वीसी का पुतला फूंका
इंडिया ब्लॉक के छात्र संगठन आइसा, एनएसयूआइ व जेएसीएम ने बुधवार को छहमुहान चौक पर एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह का पुतला फूंका
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर इंडिया ब्लॉक के छात्र संगठन आइसा, एनएसयूआइ व जेएसीएम ने बुधवार को छहमुहान चौक पर एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह का पुतला फूंका. छात्र संगठनों ने वीसी पर विश्वविद्यालय में बढ़ती अराजकता, तानाशाही रवैये व छात्र विरोधी नीतियों का आरोप लगाया. छात्रों ने कहा कि वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह लगातार छात्रों के लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. वीसी विश्वविद्यालय परिसर से 500 मीटर की दूरी तक धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के संवैधानिक अधिकार का हनन है. वक्ताओं ने कहा कि वीसी का यह रवैया विश्वविद्यालय की नाकामियों को उजागर कर रहा है. जब छात्र अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हैं. तब कुलपति उन्हें निलंबित (सस्पेंड) करने की धमकी देते हैं. छात्रों को अपनी समस्याओं पर आवाज़ उठाने से रोकते हैं. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कुलपति छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. हाल ही में आइसा छात्र संगठन के नेतृत्व में आरटीआइ के माध्यम से मांगे गये परिणामों, पीएचडी व पीजी के नामांकन को लेकर धरना दिया जा रहा था. उस दौरान भी कुलपति ने छात्रों को निलंबित करने की धमकी दी. विश्वविद्यालय कर्मियों ने बलपूर्वक छात्रों को हटाने का प्रयास किया. एनपीयू छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. सत्र पहले से ही विलंब चल रहा है. लगातार परिणामों में गड़बड़ी देखने को मिल रहा है. गर्ल्स हॉस्टल अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. विश्वविद्यालय के पास अपना कोई एकेडमिक कैलेंडर नहीं है. छात्र संगठनों ने मांग किया कि वीसी छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान करें. उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें. यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. मौके पर आइसा राज्य उपाध्यक्ष रंजीत सिंह चेरो, जिला सचिव गौतम दांगी, जिलाध्यक्ष गुड्डू भुइयां, कंचन कुमार, एनएसयूआइ के राज्य उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, विवि अध्यक्ष आशीष ठाकुर,रिशु राज दुबे, बिस्मिल, जेसीएम जिलाध्यक्ष कौशल किशोर, जिला सचिव सैयद फैजल, कौशल सिंह, सुमित पाठक, सौरभ पाठक, कौशिक राज, अभिनंदन, राज गुप्ता, आर्यन, आइसा के जिला मीडिया प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
