उंटरी प्रखंड में चोरी की बढ़ती घटना से लोग दहशत में, पुलिस उदासीन
उंटरी प्रखंड में चोरी की बढ़ती घटना से लोग दहशत में, पुलिस उदासीन
ऊंटारी रोड. थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ने से आमलोग परेशान हैं. लोग रात्रि में चोरी के भय से सो नहीं पाते हैं. शुक्रवार की रात्रि में सतबहिनी गांव में आर्मी के कैप्टन योगेंद्र शर्मा, रिटायर्ड दरोगा गुप्तेश्वर शर्मा, सेवानिवृत्त लेखा पदाधिकारी हीरालाल शर्मा का घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया. हीरालाल शर्मा के घर में परिवार के कोई सदस्य नहीं होने के कारण कितने की चोरी हुई है इसका पता नहीं चल पाया है. भदुमा गांव के सेवानिवृत सीसीएल कर्मी नारायण दीक्षित के घर का भी ताला तोड़कर चोर प्रवेश किया. लेकिन घर के सदस्यों को जग जाने से चोरों के हाथ कुछ नही लगा. रहनबीघा गांव में कन्हाई रजवार के घर का भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन यहां भी चोर चोरी करने में असफल रहे. चोरी की घटना से परेशान होकर सतबहिनी गांव से सैकड़ो लोग थाना पहुंचकर चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद सभी लोग घर वापस लौटे. इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र के सतबहिनी समेत दर्जनों घरों से लाखों की चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का उदभेदन नहीं कर सकी है. थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि सभी मामलों का शीघ्र उदभेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
