सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आइडिया ट्राइब 2025 का आयोजन
सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आइडिया ट्राइब 2025 का आयोजन
नीलांबर- पीतांबरपुर. प्रखंड के बसौरा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आइडिया ट्राइब 2025 का संस्थागत चरण शनिवार को हुआ. इसे लेकर जनजातीय विरासत व तकनीक आधारित नवाचारों का प्रदर्शन किया. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी रांची की नवाचार पहल ने कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रतियोगिता का उद्देश्य इंजीनियरिंग के छात्रों को नवाचारों को पहचानना है. जिसके अंतिम चरण में विजेता टीम को अपने विचार को विकसित व विस्तार करने के लिए दो लाख का अनुदान प्रदान किया जायेगा. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने जनजातीय ज्ञान व आधुनिक तकनीक के समन्वय से एक सतत और समावेशी भविष्य के निर्माण पर जोर दिया. प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्रों ने जनजातीय सशक्तीकरण, सतत कृषि, एआइ आधारित खेती समाधान व पर्यटन विकास जैसे विषयों पर विभिन्न नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिंचाई प्रणालियां, एआइ संचालित फसल निगरानी मॉडल, इको-टूरिज्म फ्रेमवर्क जैसे विचार परंपरा व तकनीक का संतुलित मेल दिखाई देता है. छात्रों द्वारा दिये गये आइडिया का मूल्यांकन जूरी पैनल ने किया. जिसमें डॉ दीपेश कुमार, डॉ योगेश कुमार प्रजापति, डॉ सुमित कुमार, महेन्द्र मरांडी, निपेन कुमार, भावेश कुमार व पंजीत कुमार लेनका शामिल थे. कार्यक्रम का समापन फैकल्टी इंचार्ज डॉ मुरली मनोहर ने किया. इस आयोजन में हिमांश कुमार, मंजीत कुमार, विमल कुमार व छात्र टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
