हार्वे हाई स्कूल पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का मिलन समारोह की तैयारी शुरू
1965 बैच से लेकर 2020 तक के पूर्व विद्यार्थी करेंगे शिरकत, पुरानी यादों को करेंगे ताजा
1965 बैच से लेकर 2020 तक के पूर्व विद्यार्थी करेंगे शिरकत, पुरानी यादों को करेंगे ताजा
प्रतिनिधि, हुसैनाबाद
पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल के देवरी ओपी क्षेत्र के हार्वे हाइ इंग्लिश स्कूल परिसर में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का आयोजित तीन दिवसीय मिलन समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए मिलन समारोह आयोजन समिति के बिनोद कुमार सिन्हा, सेवानिवृत विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म सिंह यादव, कार्यपालक अभियंता रांची गुप्तेश्वर राम, रांची हाई कोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता रामसुभग सिंह, भोला विश्वकर्मा ने बताया की इस तीन दिवसीय मिलन समारोह की शुरुआत आगामी आठ नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर को संपन्न किया जायेगा. आगंतुकों साथियों के स्वागत के लिए स्कूल भवन और परिसरों को सजाया जा रहा है. परिसर में विशाल पंडाल लाइटिंग, साउंड की व्यवस्था की गयी है. साथ ही आठ, नौ नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. लोगों को रुकने के लिए व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.हार्वे हाइ स्कूल जपला सीमेंट फैक्ट्री का इतिहास ब्रिटिश शासन काल का है. कभी इस स्कूल की तुलना नेतरहाट, विद्यालय से की जाती थी. 1921में जपला सीमेंट फैक्ट्री स्थापना के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक सीडब्लू हार्वे ने 1935में हार्वे सोन वैली इंग्लिश स्कूल की स्थापना की. क्योंकि उस समय फैक्ट्री में कार्यरत ऑफिसर, स्टॉफ, मजदूरों के लड़कों को बेहतर शिक्षा भी मिले, छात्रों की संख्या बढ़ता देखकर 1945 में हार्वे हाइ स्कूल को बनवाया. इस स्कूल में फैक्ट्री में कार्यरत लोगों के बच्चों का एडमिशन पहली प्राथमिकता थी. बाहरी छात्रों के एडमिशन के लिए किसी फैक्ट्री के कार्यरत यह शिक्षकों के रिकोमेंड पर ली जाती थी. इस स्कूल के पहले प्रिंसिपल पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के बभानडीह गांव एनपी सिंह को बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. समारोह में 1965 से लेकर 2020 तक के पास आउट हुए छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस समारोह को सफल बनाने के लिए, भोला विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, ललन सोनकर, अशीष कुमार दास उर्फ डेबू भाई, सोमू दा,मन्नू पांडेय सचिन शर्मा, नीरज गुप्ता, रमेश कुमार, मोहसिन खान, मीडिया प्रभारी पूर्ववर्ती छात्र एस एन अहमद, संजय ओझा, रामसुंदर राम, समेत कई पूर्ववर्ती छात्र काफी सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
