जीएसटी बदलाव से ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा : मनोज सिंह

जीएसटी बदलाव से ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा : मनोज सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | September 7, 2025 8:56 PM

मेदिनीनगर ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवायी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में बदलाव किया है. इसका प्रभाव देशस्तर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने परिसदन में कही. कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वासन देते हुए कहा था कि दीपावली के पूर्व पूरे देशवासियों को भारत सरकार एक बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है. इस आश्वासन को पूरा करते हुए जीएसटी में बदलाव किया गया. कहा कि स्लैग चार को सरलीकरण करते हुए जीएसटी को दो श्रेणी में लाने का कार्य किया है. इससे हर परिवार को राहत मिलेगा. बदलाव वाला जीएसटी पूरे भारत में 22 सितंबर से प्रभावी रूप से लागू हो जायेगा. देश के अंतिम व्यक्ति तक से लेकर अन्य वर्ग के लोगों को पांच प्रतिशत वाला सामग्री पर शून्य जीएसटी तथा 18 प्रतिशत वाले वस्तुओं पर शून्य व जो कुछ वस्तुएं 18 प्रतिशत की श्रेणी में आते हैं. वैसे वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी निर्धारित किया गया है. टैक्स स्लैग में सरलीकरण किये जाने से जनोपयोगी सामग्रियों में काफी लोगों को राहत मिलेगा. इस प्रकार से राजस्व में वृद्धि होगी. श्री सिंह ने कहा कि देश के नागरिकों के जीवन को आसान बनाने व व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सामग्री, दवा, कृषि के क्षेत्र में सुगमता लाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी में बदलाव किया है. उससे आमलोगों को काफी राहत मिलनेवाला है. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, विजय ठाकुर, शिव कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश पप्पु, श्वेतांग गर्ग सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है