जीएलए कॉलेज परिसर तालाब में तब्दील, छात्र-शिक्षक परेशान

जीएलए कॉलेज परिसर तालाब में तब्दील, छात्र-शिक्षक परेशान

By SHAILESH AMBASHTHA | September 7, 2025 8:58 PM

मेदिनीनगर. शहर के जीएलए कॉलेज के बीएड विभाग परिसर में इन दिनों बारिश के पानी जल जमाव होने से तालाब बन गया है. जिसके कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कॉलेज परिसर में हाल ही में पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने का प्रयास किया गया है, लेकिन लगातार बारिश व निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यह इलाका पानी में भरा रहता है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर संक्रमण फैलने और मच्छरों के पनपने की संभावना बनी हुई है. विद्यार्थियों के साथ कॉलेज प्रबंधन ने भी स्थिति से अवगत कराते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है, ताकि इस परेशानी से निजात मिल सके. इस संबंध में एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का परिणाम बताया है, जिसके कारण विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो एनएसयूआइ आंदोलन करने को विवश होगा. ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

विश्रामपुर. रेहला थाना क्षेत्र के शंखा-कमता ग्रामीण पथ पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. घटना शनिवार रात 10 बजे की है. मृतक की पहचान उर्दवार – कमता गांव के देवा भुइयां (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार देवा भुइंया शनिवार को सारा दिन रेहला से काम करने के बाद रात को लगभग नौ बजे ट्रैक्टर चलाकर घर जा रहा था. शंखा से कमता जाने वाला ग्रामीण पथ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में वह ट्रैक्टर के नीचे खेत में दब गया.जहां वह सारी रात वह पड़ा रहा. अहले सुबह जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर रेहला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर चंदन साव का बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है