बालिका अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 को, तैयारी शुरू

बालिका अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 को, तैयारी शुरू

By Akarsh Aniket | November 8, 2025 9:13 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में 17 नवंबर को बालिका अस्मिता लीग एथेलेटिक्स प्रतियोगिता होना है. यह पलामू जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि खेल एवं युवा मामले भारत सरकार, साइन ,भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन नयी दिल्ली तथा झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.पलामू जिला खेल विभाग के सहयोग से एथेलेटिक्स एसोसिएशन अस्मिता लीग एथलेटिक्स के सफल आयोजन में जुट गया है. उन्होंने बताया कि जीएलए कॉलेज स्टेडियम में 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी. विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने रणवीर कुमार व प्रिया भारती को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व निजी विद्यालय तथा क्लब के अंडर 14 व16 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. प्रतिभागियों को अपने साथ जन्म के प्रमाण के रूप में विद्यालय का परिचय पत्र या जन्म प्रमाण पत्र लेकर आयेंगे.आठवीं, नवीं व दसवीं कक्षा के प्रतिभागी एडमिट कार्ड या आधार कार्ड अपने साथ अवश्य लाएंगे.अस्मिता एथलेटिक्स लीग का मुख्य उद्देश्य बालिका खिलाड़ियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारना और उसका चयन कर राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है