अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती से पांकी में जाम से मिल रही राहत
प्रखंड मुख्यालय स्थित भगत सिंह चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक रोजाना जाम की समस्या से आम जनता व व्यवसायी परेशान हैं.
फोटो 24 डालपीएच-9, 10 प्रतिनिधि , पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित भगत सिंह चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक रोजाना जाम की समस्या से आम जनता व व्यवसायी परेशान हैं. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ. इसके बाद सड़क किनारे लगाये गये बाइक व आटो को थाना ले जाया गया. ठेला, खमोचा वालों को सड़क का अतिक्रमण नहीं करने का चेतावनी दी है, लेकिन इसके बाद भी सड़क किनारे ठेला, गुमटी, ऑटो व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सामान रखकर सड़क का अतिक्रमण कर दिया जा रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. प्रशासन ने रविवार की सुबह व शाम को विशेष अभियान चलाकर पांकी मुख्यालय के सड़क किनारे विभिन्न चौराहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. पांकी पुलिस ने कई जगह दुकानों के सामने खड़ी बाइक को हटाया और चेतावनी दिया कि दोबारा ऐसा पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस ने कई बाइक को थाना लायी है. व्यवसायियों व आम लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन नियमित अभियान चलायेगी, तभी स्थायी रूप से जाम की समस्या से निजात मिलेगी. लोगों ने बताया कि सड़क किनारे दुकान लगाये जाने के कारण लोग अपना बाइक व अन्य वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है. जिससे सड़क पर जाम लगना आम बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
