महिला अधिकारी को बेवजह किया जा रहा है परेशान : विजय मेहता
महिला अधिकारी को बेवजह किया जा रहा है परेशान : विजय मेहता
मेदिनीनगर. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव विजय मेहता ने कहा कि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन जनहित में कार्य कर रही है. जवाबदेही को ईमानदारी के साथ निर्वह्न कर रही है. लेकिन पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पलामू एसपी को बेवजह परेशान करने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा क सत्ताधारी दल का धौंस दिखाकर महिला अधिकारी को अपनी मर्जी से काम कराना चाहते हैं. लेकिन एसपी दबाव में अनावश्यक कार्य नही कर सकती है. केंद्रीय सचिव श्री मेहता ने कहा कि पूर्व मंंत्री श्री त्रिपाठी सामंती मानसिकता के है. उन्होंने कहा कि श्री त्रिपाठी का व्यवहार को सभी लोग जानते है. पूर्व में भी कई अधिकारी से विवाद में रहे है. अनर्गल बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन हकीकत को जनता जानती है. पूर्व में मंत्री पद पर रहने के बाद भी ओछी राजनीतिक करते है, जो निंदनीय है. श्री त्रिपाठी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. श्री मेहता ने पूर्व मंत्री को नसीहत दिया है कि वे जनता के हित मे काम करें और वे अपने व्यवहार में बदलाव लाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
