एजाज गनी बने नौजवान हुसैनिया कमेटी के खलीफा

शहर के बैरिया चौक स्थित इमामबाड़ा के पास मुस्लिम समुदाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता तबरेज आलम उर्फ बेलाल अंसारी ने की

By DEEPAK | June 10, 2025 10:34 PM

मेदिनीनगर. शहर के बैरिया चौक स्थित इमामबाड़ा के पास मुस्लिम समुदाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता तबरेज आलम उर्फ बेलाल अंसारी ने की. बैठक में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. नवजवान हुसैनिया कमेटी के बैनर तले मुहर्रम मनाने का निर्णय हुआ. इसके सफल संचालन के लिए कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से एजाज गनी को नवजवान हुसैनिया कमेटी के खलीफा के पद पर चुना गया.इसी तरह तबरेज आलम को सदर,अकबर अंसारी को नायब सदर, सुडू आलिया को नायब खलीफा बनाया गया. अजीज अंसारी कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं आफताब आलम, मीर क़ासिम गनी, जहीर अंसारी, फैयाज अंसारी, इम्तेयाज अंसारी को गोल इंचार्ज की जिम्मेवारी दी गयी. खलीफा चुने जाने के बाद एजाज गनी ने कहा कि आपसी प्रेम भाईचारा के बीच मुहर्रम मनाया जायेगा.वर्षों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब को और अधिक मजबूत किया जायेगा.मुहर्रम में इस वर्ष आकर्षक ताजिया का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है