दुर्गा जौहरी 11 वीं बार बने श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष
दुर्गा जौहरी 11 वीं बार बने श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष
मेदिनीनगर. पलामू में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. रविवार को स्थानीय थाना रोड स्थित दुर्गा मंडप में पलामू के विभिन्न पूजा समिति और महासमिति के पदाधिकारी व सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई. महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में शामिल पूजा समिति के लोगों ने पूर्व अध्यक्ष श्री जौहरी के कार्यों की सराहना किया. इस वर्ष महोत्सव के सफल आयोजन के लिए महासमिति के अध्यक्ष के चयन को लेकर विचार किया गया. महासमिति के अध्यक्ष पद के लिए दुर्गा प्रसाद जौहरी के नाम का प्रस्ताव रखा गया. विभिन्न पूजा समिति और महासमिति के सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस प्रस्ताव का समर्थन किया.इस तरह श्री जौहरी 11 वीं बार महासमिति के अध्यक्ष चुने गए. अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद श्री जौहरी ने दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने में सामूहिक प्रयास की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मिलकर काम करने से ही महोत्सव सफल होगा. मौके पर हरीशंकर सिंह, सतीश तिवारी,नवीन तिवारी सहित कई पूजा समिति व महासमिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
