सतबरवा में 540 बोरा खाद का आवंटन, पांच पैक्स के माध्यम से होगा वितरण

सतबरवा में यूरिया की किल्लत को देखते हुए सहकारिता एवं कृषि विभाग ने इफको यूरिया उपलब्ध कराया है.

By VIKASH NATH | September 11, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि, सतबरवा सतबरवा में यूरिया की किल्लत को देखते हुए सहकारिता एवं कृषि विभाग ने इफको यूरिया उपलब्ध कराया है. 540 बोरा खाद का वितरण पांच पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है. धावाडीह पैक्स को 218 बोरा खाद मिला है, जिससे धावाडीह, बोहिता, रेवारातु और बारी पंचायतों के किसानों को लाभ मिलेगा. बारी भोगू पैक्स को 108 बोरा खाद मिला है, जो बारी और पोंची पंचायतों में वितरित होगा. विवेक खाद भंडार सलैया को 108 बोरा खाद मिला है, जिसे सतबरवा और रबदा पंचायत में वितरित की जायेगी. समृद्धि महिला एफपीओ को 54 बोरा खाद मिला है, जो घुटुआ पंचायत के किसानों को दिया जायेगा. तुम्बगड़ा प्लस को भी 54 बोरा खाद मिला है, जिससे बकोरिया पंचायत के किसानों को लाभ मिलेगा. सभी पैक्स, एफपीओ और फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया गया है कि खाद का उठाव समय सीमा के भीतर मेदिनीनगर गोदाम से करें और वितरण पैक्स मशीन के माध्यम से सुनिश्चित करें. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने खाद उपलब्ध कराया है. अनुचित मूल्य वसूली पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है