छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण

छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण

By Akarsh Aniket | October 28, 2025 9:22 PM

फोटो 28 डालपीएच- 7 हरिहरगंज. आस्था व श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा पर हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में श्रद्धा व सेवा का अनोखा संगम देखने को मिला. नगर पंचायत के मेन रोड़ स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप युवा समाजसेवी जानू चौधरी ने सहयोगियों के साथ मिलकर छठ व्रतियों के बीच फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर जानू चौधरी ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति व लोक आस्था का प्रतीक है. इस पर्व में व्रतियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि वे कई वर्षों से छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान बंटी कुमार, अजय कुमार सिंह, सुनील सिंह, भोला गुप्ता, उत्कर्ष जायसवाल, अमित गुप्ता, बैजनाथ साव, अमित कुमार, महेश उर्फ पिंटू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है