छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना अनुष्ठान

छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना अनुष्ठान

By Akarsh Aniket | October 26, 2025 8:28 PM

मेदिनीनगर. पलामू में लोक आस्था से जुड़ा छठ महापर्व भक्ति के माहौल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.शनिवार को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की उपासना शुरू हुई थी. व्रतियों ने रविवार को उपवास रखा और शाम में जलाशयों, नदियों में स्नान कर भगवान सूर्य को जल से अर्घ अर्पित किया. इसके बाद व्रतियों ने घर पर खरना प्रसाद तैयार किया. स्वच्छता, शुद्धता और पवित्रता का ख्याल रखते हुए व्रतियों ने प्रसाद बनाया. अरवा चावल, दूध व गुड़ का उपयोग कर प्रसाद तैयार किया गया. व्रतियों ने भगवान भास्कर व छठी मैया की आराधना कर प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. प्रसाद ग्रहण करने के श्रद्धालु श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ छठ व्रती के घर पहुंचे. देर रात तक प्रसाद वितरण का कार्य चलता रहा. खरना अनुष्ठान के बाद छठव्रती 36 घंटे का उपवास रखेंगे. सोमवार को उपवास रहकर व्रती छठ घाट पर उपासना करेंगे. व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. अधिकांश जगहों पर व्रती और श्रद्धालु रात्रि जागरण कर छठी मैया की आराधना करते हैं. कई लोगों ने अपने घर पर ही छठ पूजा का आयोजन किया है. मंगलवार को उदीयमान सूर्य अर्घ देने के बाद छठ महापर्व का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है