एसपी से आरोपी को गिफ्तार करने की मांग

एसपी से आरोपी को गिफ्तार करने की मांग

By Akarsh Aniket | October 29, 2025 8:59 PM

हुसैनबाद.सोमवार को हुसैनाबाद- हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र के सतगवां गांव के जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब हत्या मामले में बुधवार को पूर्व प्रत्याशी सह समाजिक कार्यकर्ता शेर अली कार्यकर्ताओं के साथ सतगवां गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा की इस घटनाो से क्षेत्र की बदनामी हुयी है. श्री अली ने पलामू एसपी से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्याकांड में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय भारती, सलाहुद्दीन नूरी, महताब खान, वारिश राइन,गुडडू सिद्दीकी,अशद हुसैन सहित कई लोगों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है