Jharkhand news: बेतला नेशनल पार्क में हिरण का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार, दर्जनों शिकारियों की तलाश जारी

jharkhand news: पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में हिरण का शिकार करने का मामला सामने आया है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हिरण के सिर और खाल को बरामद किया है. इस मामले में दर्जनों शिकारियों की तलाश तेज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 8:50 PM

Jharkhand news: पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve- PTR) के बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) में वयस्क हिरण (चीतल) का शिकार हुआ है. शिकारियों ने मांस को बेचकर हिरण के सिर और खाल को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसकी भनक विभागीय पदाधिकारियों को मिल गयी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, हिरण के सिर और खाल को वन विभाग की टीम ने बरामद किया है.

क्या है मामला

पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में हिरण के शिकार की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में रेंजर प्रेम प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया. टीम गठित होने के बाद आरोपी बरवाडीह थाना क्षेत्र के अखरा गांव निवासी स्वर्गीय झूलन साहू के पुत्र अरविंद साव और सकलदीप परेहिया के पुत्र मुन्ना परेहिया को गिरफ्तार किया गया. जबकि इस घटना को अंजाम देने में शामिल करीब एक दर्जन शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है. वन विभाग की टीम ने हिरण का सिर और उसके खाल को बरामद किया गया. साथ ही हिरण को फंसाने में प्रयोग किया गया लोहा तार का फाना (फंदा जाल) , टांगी और मांस तौलने में प्रयोग किया गया तराजू को जब्त किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

इस मामल में बेतला नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्ना परेहिया के घर में हिरण को मारकर लाया गया है और उसके मांस को बेचने के लिए जगह-जगह भेजा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापामारी टीम गठित कर बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से छापामारी किया गया. रविवार सुबह 11:00 बजे दोनों को पकड़ा गया.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में फिर दिखा तेंदुआ, बढ़ी सुरक्षा
अन्य शिकारियों की तलाश जारी

गिरफ्तार मुन्ना परेहिया व अरविंद साव इस घटना में शामिल कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. इसकी निशानदेही पर छापामारी अभियान जारी है. वहीं, इन लोगों द्वारा पूर्व में भी शिकार करने के मामले की जांच की जा रही है. छापामारी अभियान में रेंजर प्रेम प्रसाद के अलावे वनपाल उमेश दुबे ,संतोष कुमार सिंह, वनरक्षी मनीता कुमारी कच्छप, सुकेशी बडिंग, निरंजन कुमार, देवेंद्र कुमार देव, दिवाकर मिश्रा आदि के नाम शामिल है.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला, पलामू.

Next Article

Exit mobile version