स्थापना दिवस पर बिरसा जयंती मनाने का निर्णय
स्थापना दिवस पर बिरसा जयंती मनाने का निर्णय
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर समाहरणालय परिसर में स्थित पेंशनर भवन में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ पलामू व नव चयनित प्रखंड स्तरीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, सचिव व वरीय सदस्य शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रभु राम ने की. संचालन सचिव अशोक कुमार ने किया. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिसमें मुख्य रूप से संविधान दिवस मनाने की रूपरेखा पर चर्चा शामिल है. 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर बिरसा जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ का बेतला में वार्षिक अधिवेशन मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पर बल दिया गया. इसके लिए अलग अौलग लोगों को जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में समाज से जुड़े समस्याओं पर चर्चा किया गया. साथ ही उसका निवारण पर भी बल दिया गया. कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा प्रति माह में क्या कार्य किया गया.इसकी समीक्षा व सराहनीय कार्य के लिए मोमेटो प्रदान की गयी. संघ की आगामी कार्यों पर रणनीति पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रभु राम, अशोक कुमार , कृष्णनंदन राम, अरविंद कुमार राम, जयबहादुर पासवान, दशरथ कुमार सिंह, श्रवण राम, आयुष कुमार, संजय बैठा, विनोद राम, मनोज राम, गोपाल कुमार, बृज राम, कुलदीप सिंह, विनय कुमार, शिवशंकर राम, नागेंद्र प्रसाद, नंदकुमार पासवान, गोपाल राम, अर्जुन राम, कुलदीप राम, सतेंद्र राम, राहुल कुमार, अशोक राम, नरेंद्र प्रियदर्शी, सुधीर राम, सूर्यदेशी राम, डॉ अनूप विलियम लकड़ा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
