हैदरनगर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली,रेफर

हैदरनगर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली,रेफर

By Akarsh Aniket | November 1, 2025 9:18 PM

हुसैनाबाद. हैदरनगर हाई स्कूल के समीप अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना शनिवार की सुबह करीब आठ बजे की बतायी जाती है. युवक के बांह में गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोइरियाडीह टोला के धर्मेदेव राम के 22 वर्षीय पुत्र नीरज चंद्रवंशी सुबह में घर से शौच के लिए बाहर निकला था. इसी क्रम में हैदरनगर हाइ स्कूल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये.घायलवस्था में नीरज घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसके परिवार के सदस्यों ने तत्काल उसे इलाज के लिए हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. थाना प्रभारी ने घायल नीरज से घटना के संबंध में पूछताछ कर ब्यान दर्ज किया. घायल नीरज ने पुलिस को बताया कि लोहरपूरा गांव के प्रिंस मेहता से उसका विवाद चल रहा है. उसे आशंका है कि प्रिंस मेहता उसकी हत्या कराना चाहता है.प्रिंस के इशारे पर ही अपराधियों ने उस पर गोली चलाया है. घटना की जानकारी मिलने पर हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भीड़ जमा हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल नीरज का बयान दर्ज कर लिया गया है. उसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है. घटना का कारण क्या है, इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है