डीडीसी सह प्रभारी नगर आयुक्त ने तैयारी का लिया जायजा
डीडीसी सह प्रभारी नगर आयुक्त ने तैयारी का लिया जायजा
मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. रविवार को डीडीसी सह निगम के प्रभारी नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने शहर के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने सिंगरा कला स्थित अमानत नदी घाट पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए अब तक की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने निगम के नगर प्रबंधक मोहम्मद शाहिद हसन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कोयल नदी तट पर चित्रगुप्त मंदिर घाट, कांदु मोहल्ला व बेलवाटिका पम्पूकल छठ घाट के अलावा मेरिन ड्राइव की सफाई और सुरक्षा के लिए निगम द्वारा की गयी तैयारी का निरीक्षण किया. डीडीसी ने निगम कर्मियों को आवश्यक सुझाव देते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने सभी कर्मियों को समर्पण भाव के साथ भगवान सूर्य व छठी मैया की पूजा भक्ति में सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था से जुड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
