नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ छठ महापर्व शुरू

नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ छठ महापर्व शुरू

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 9:01 PM

मेदिनीनगर. लोक आस्था से जुड़ा छठ महापर्व पलामू में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. छठ महापर्व की तैयारी में लोग जुटे हैं. नहाय खाय अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की उपासना शुरू हुआ. व्रतियों ने शनिवार की सुबह में स्नान करने के बाद भोजन प्रसाद तैयार किया. स्वच्छता, शुद्धता और पवित्रता का ख्याल रखते हुए व्रतियों ने भोजन प्रसाद बनाया. छठ महापर्व के नहाय खाय अनुष्ठान में लॉकी की सब्जी, चना दाल और अरवा चावल का प्रसाद तैयार किया गया. व्रतियों ने भगवान भास्कर व छठी मैया की आराधना कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया. रविवार को छठव्रती उपवास रखेंगे और शाम को खरना अनुष्ठान करेंगे. सोमवार को उपवास रहकर व्रती छठ घाट पर उपासना करेंगे. व्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया जायेगा. अधिकांश जगहों पर व्रती और श्रद्धालु रात्रि जागरण कर छठी मैया की आराधना करते हैं. मंगलवार को उदीयमान सूर्य अर्घ्य देने के बाद छठ महापर्व का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है