जेवर साफ करने गये बहाने चार लाख की ठगी

जेवर साफ करने गये बहाने चार लाख की ठगी

By Akarsh Aniket | November 7, 2025 9:35 PM

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के बलरा परसाचूआ गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह के घर से जेवर की ठगी कर अपराधी फरार हो गये. बताया जाता है कि कंपनी का प्रचारक बताते हुए गहने साफ करने का झांसा दिया. जानकारी के अनुसार ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी शकुंतला देवी से कहा कि वे कंपनी के पाउडर से सोने-चांदी के गहनों की मुफ्त सफाई कर रहे हैं. उनकी पत्नी ने सोने की चेन, कान की बाली, चांदी के पायल और लॉकेट उन्हें दे दिये. ठगों ने दिखावे के तौर पर गहनों पर पाउडर छिड़ककर सफाई की और फिर पैकेट में रखकर वापस कर दिया. कुछ देर बाद जब शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने पैकेट खोला तो उसमें सिर्फ चांदी के आभूषण थे, जबकि सोने के सभी गहने गायब थे. उन्होंने बताया कि करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये. रिटायर्ड शिक्षक ने हरिहरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है