लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का बेहतर माध्यम है यह शिविर : प्रीति किस्को
आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत सरकार सेवा सप्ताह मना रही है. इसके तहत सोमवार को पड़वा प्रखंड के मुरमा पंचायत परिसर में शिविर का आयोजन किया गया.
फोटो 24 डालपीएच- 13 प्रतिनिधि : पड़वा आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत सरकार सेवा सप्ताह मना रही है. इसके तहत सोमवार को पड़वा प्रखंड के मुरमा पंचायत परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्को ने भाग लिया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में मुख्य अतिथि प्रीति किस्को ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का यह बेहतर माध्यम है. जहां एक ही प्लेटफार्म पर सभी तरह के समस्याओं का समाधान हो रहा हो. उन्होंने कहा कि लाभुकों को धैर्य रखना होगा. एक माह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान होगा. बीडीओ राजीव कुमार ने सरकार द्वारा आमजनों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि आमजनों के लिए यह शिविर बहुत ही लाभकारी साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि जो भी आवेदन पूर्ण कागजात के साथ जमा किया गया. वैसे मामलों को आन स्पॉट प्रमाण पत्र जारी किया गया. मौके पर जिप सदस्य माया कुमारी, प्रखंड प्रमुख गीता मेहता, मुखिया कमला देवी, पंचायत सचिव कुसुमलता, रोजगार सेवक गीरेन्द्र मिश्रा, अशोक प्रसाद, प्रीति दुबे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
