अपराध का ग्राफ बढ़ने से व्यवसायी दहशत में : केएन त्रिपाठी
अपराध का ग्राफ बढ़ने से व्यवसायी दहशत में : केएन त्रिपाठी
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि पलामू में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है. आमलोग सुरक्षित नहीं है. दिन-दहाड़े गोली चालन की घटना हो रही है. लूट व रंगदारी जैसे आपराधिक घटनाओं से व्यवसायी वर्ग के लोग दहशत में है. अगर यही स्थिति रही, तो पलामू से व्यवसायियों का पलायन होगा. इसका असर सरकार पर भी पड़ेगा. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह कांदू मुहल्ला में गोली चालन की घटना हुई इससे साफ है कि अपराधियों को पुलिस प्रशासन से भय नहीं है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर टीओपी टू है. इसके बाद भी अपराधी घटना को अंजाम देकर व हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. रात्रि की बात तो दूर जब दिन में अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं, तो यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि चोरी की घटनाए नहीं रुक रही है. जनप्रतिनिधि भी चुप बैठे हैं. जनता की परेशानियों से जनप्रतिनिधियों को कोई लेना देना नहीं है. पिछले छह माह से अपराध के खिलाफ व मुखर आवाज उठा रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन मौन हो गयी है. उन्होंने कहा कि पलामू में प्रशासन नाम की चीज नहीं रह गयी है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. शहर से लेकर गांव तक के लोग त्राहिमाम कर रहे है. गरीब तबके के लोगों की पुस्तैनी जमीन को लूटा जा रहा है. पलामू में जिस तरह से जमीन माफिया सक्रिय है,एक बार फिर पुन: लोगों में आक्रोश भड़केगा उसे रोकना मुश्किल होगा. कई माह से अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की घटना बढ़ी है. इससे व्यवसायी भयभीत है. गुरुवार को व्यवसायियों ने बैठकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. इसके लिए व्यवसायी सुरक्षा संघर्ष समिति का गठन किया गया है. सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को संयोजक व प्रभात अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में व्यवसायियों ने आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस की मांग की है. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर फरवरी में मुख्यमंत्री से मिलेंगे. मौके पर प्रभात अग्रवाल, अनूपम तुलस्यान, परमदेव सिंह, जिशान खान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
