नहर में डूबे नाबालिग का शव 36 घंटे के बाद बरामद

नहर में डूबे नाबालिग का शव 36 घंटे के बाद बरामद

By Akarsh Aniket | October 29, 2025 8:58 PM

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद

थाना क्षेत्र के चौड़ा पुल के समीप उतर कोयल नहर में डूबे नाबालिग युवक नैतिक कुमार (15 वर्ष) का शव 36 घंटे के बाद बुधवार की सुबह बरामद किया गया. जिस जगह वह डूबा था, उसी के आसपास में फंसा शव बरामद किया गया. शव मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन व उसके परिजनों के अलावा कई ग्रामीण ने शव को खोजने में काफी मशक्कत की थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया गया कि गढ़वा जिला के परिहार गांव के नैतिक कुमार मां के साथ ननिहाल फातमाचक गांव के केशवर चौहान के घर छठ पूजा मनाने के लिए आया था. घर वालों के साथ उसने भी छठ व्रत किया था. सोमवार की शाम नहाने के दौरान उसका कपड़ा फंस गया और नहर में अधिक पानी और तेज बहाव के कारण वह लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, हुसैनाबाद पुलिस प्रशासन, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार वा स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार से काफी खोजबीन की लेकिन शव बरामद किया जा सका. अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ,एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने उत्तर कोयल नहर के वरीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर पानी को बंद कराया गया.नहर का पानी कम होते ही शव घटना स्थल के आसपास ही फंसा हुआ बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है