अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष : झामुमो
अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष : झामुमो
छतरपुर. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह पलामू जिला प्रवक्ता चंदन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं.वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर पूर्णतया तथ्यहीन व राजनीतिक से प्रेरित काम कर रहे हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के एक विशेष धर्म से होने के कारण भाजपा नेताओं के निशाने पर रहते हैं. भाजपा धर्म और जाति के नाम पर लोगों को उकसाती और लड़वाती है. ताकि लोग मुद्दे से भटक जाये. यदि भाजपा भ्रष्टाचार से इतना ही व्यथित हैं, तो भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह और मधु कोड़ा जैसे लोग भाजपा में क्या कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड में अब विकास की गंगा बह रही है. जाति और धर्म के नाम पर भड़काने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. झारखंड में हर एक तबके के लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. महिला सशक्तिकरण एवं ड्रापआउट छात्राओं के लिए झारखंड सरकार ने खास व्यवस्था की है और लगातार शिक्षा एवं रोजगार की दर में वृद्धि हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
