बाइक सवार ने पेड़ में मारी टक्कर, गंभीर
बाइक सवार ने पेड़ में मारी टक्कर, गंभीर
मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के गोलापत्थर गांव के गोविंद राजवंशी ने बाइक से लटपौरी जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक पेड़ में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे की बतायी जाती है.घायलों में पीपरा थाना क्षेत्र के मधुबाना गांव के लालबाबू शामिल है. सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना के एएसआइ अनिल नायक घटना स्थल पर जवानों के साथ पहुचे. घायलों को एंबुलेंस से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. परिजनों ने बताया की बाइक सवार मोहम्मदगंज से हुसैनाबाद जा रहे थे.प्राथमिक उपचार के बाद घायलों का बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीननगर रेफर किया गया है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
